कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष क्या गायब हो गए हैं? जी हां… ग्वालियर में राहुल गांधी की 2 मार्च को अंचल में प्रवेश कर रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के स्वागत में लगाए गए पोस्टर-होर्डिंग से नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार गायब हैं. एक बार फिर मध्य प्रदेश कांग्रेस के साथ ही ग्वालियर चंबल-अंचल में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी गुटबाजी के आरोप लग रहे हैं. ग्वालियर में स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं और पार्टी पादधिकारियों की ओर से लगाए गए इन होर्डिंग्स से नेता प्रतिपक्ष की फोटो गायब है. जिसे लेकर अब सियासत होने लगी हैं. एक ओर जहां कांग्रेस आपसी गुटबाजी से इनकार कर रही है तो वहीं बीजेपी होर्डिंग से गायब नेता प्रतिपक्ष के फोटो को लेकर तंज कस रही है.

दरअसल 2 मार्च को ग्वालियर शहर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रवेश करेगी. राहुल गांधी के स्वागत में अलग-अलग कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने यात्रा मार्ग पर अपनने चहेते नेताओं के फोटो के साथ होर्डिंग लगवाएं हैं, लेकिन शहर में बड़ी संख्या में ऐसे होर्डिंग भी लगे हैं, जिनमें वर्तमान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का फ़ोटो ही गायब है. ऐसे में कांग्रेस की गुटबाजी खुलेआम होर्डिंग पर नजर आ रही है.

कांग्रेस का गुटबाजी से इनकार

हालांकि इन सबके बीच कांग्रेस गुटबाजी से इनकार कर रही है. कांग्रेस प्रवक्ता राम पांडे ने कहा कि कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता लोगों के दिलों में बसते हैं उन्हें पोस्टर की जरूरत नहीं है. क्योंकि राहुल गांधी की न्याय यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओ में बहुत उत्साह है और स्वागत पोस्टर में कही 10 फोटो हैं तो कहीं इससे ज्यादा भी लगे हुए हैं, यह कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी से पोस्टर लगाए हैं इनमें जरूरी नहीं है कि सभी का फोटो लगे, यह संभव नहीं है और ना ही यह प्रोटोकॉल है. लेकिन सभी जगह होर्डिंग पर आपको कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का फोटो जरूर मिलेगा. हकीकत में BJP पार्टी में अंतर्कलह है, वो कई गुट में बट चुकी है.

मंत्री कृष्णा गौर का ग्वालियर दौरा: छात्राओं का माला पहनकर की चर्चा; छात्रावासों का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्था मिलने पर जताई नाराजगी

नेता प्रतिपक्ष की फोटो गायब होने पर बीजेपी ने कसा तंज

उमंग सिंघार की फोटो गायब होने पर अब बीजेपी तंज कस रही है. बीजेपी प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव भी गुटबाजी के कारण हारी थी. ऐसे में अब एक बार फिर गुटबाजी देखने मिल रहीं है, कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी की तस्वीर वर्तमान की नहीं है बल्कि यह पुरानी है. जब कांग्रेस की कमलनाथ सरकार थी उस वक्त भी उमंग सिंगार ने खुलकर कांग्रेस के दिग्गज नेता पर बयान दिए थे. ऐसे में साफ है कि जब यात्रा ग्वालियर चंबल अंचल में आ रही है तो इसका बदला देखने मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अंदर जंग का ऐलान तो बहुत पहले ही हो चुका है. अब इसका असर दिखाई दे रहा है.

Sandeshkhali Case: ममता सरकार के खिलाफ BJP ने खोला मोर्चा, ऊर्जा मंत्री ने की बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

गुटबाजी से कांग्रेस को नुकसान

हालांकि राजनीतिक जानकारों का मानना है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा के बहाने कांग्रेस ग्वालियर चंबल अंचल में अपनी ताकत दिखाने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ कांग्रेस आंतरिक गुटबाजी से जूझ रही है. ऐसे में अगर कांग्रेस के भीतर गुटबाजी जारी रही तो, कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में मुश्किल होगी. क्योंकि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में कांग्रेस पहले ही खस्ता हाल है और अब पोस्टरों पर गुटबाजी भी साफ छलक रही है. अगर यही सब जारी रहता है तो कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव जीतना एक बड़ी चुनौती होगा.

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H