सुधीर दंडोतिया/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में नर्सिंग घोटाले पर सियासत लगातार जारी है। इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला “पर्ची” लेकर खामोश है। उन्होंने नर्सिंग कॉलेज की परीक्षाओं की समीक्षा ऐसे की जैसे प्रदेश में सब कुछ सामान्य है! वहीं नर्सिंग घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई को लेकर मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि छोटे हो या बड़े सभी पर एक्शन लिया जाएगा। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक बार फिर नर्सिंग घोटाले को लेकर हमला बोला है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- म.प्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल जी ने नर्सिंग कॉलेज की परीक्षाओं की समीक्षा ऐसे की जैसे प्रदेश में सब कुछ सामान्य है! शायद वे ये भूल गए कि “नर्सिंग फर्जीवाड़े” में प्रदेश की BJP सरकार के कई चेहरे शामिल है!अब यदि ऐसे माहौल में यदि 3 साल बाद परीक्षाएं होती भी हैं, तो उसकी विश्वसनीयता तो संदिग्ध ही होगी! फर्जीवाड़े वाले कॉलेजों में परीक्षाओं का ईमानदारी से होना कैसे संभव है?

दिल्ली में CM मोहन ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री से की मुलाकात: उज्जैन सिंहस्थ के लिए मांगा विशेष सहयोग, राज्यमंत्री वी सोमन्ना और राज भूषण चौधरी से भी की भेंट

उन्होंने आगे कहा- उप मुख्यमंत्री जी.. बेहतर हो कि उससे पहले राजनीति और नौकरशाही में बैठे इस फर्जीवाड़े के जिम्मेदार मगरमच्छो को सजा दी जाए!जब तक इन्हें व्यवस्था से बाहर नहीं किया जाता, नर्सिंग परीक्षाओं पर भी संदेह की काली छाया बनी रहेगी! आश्चर्य तो यह भी है कि स्वास्थ्य मंत्री होते हुए राजेंद्र शुक्ला जी आप इस मामले में खामोश क्यों हैं? आप खुद चुप हैं या आपको “पर्ची” दे कर चुप कराया गया है?

सभी दोषियों पर होगी कार्रवाई- स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि छोटे हो या बड़े सभी दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। नर्सिंग घोटाले के किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल्द नर्सिंग की रुकी हुई परीक्षाएं होंगी। कल कैबिनेट की बैठक हुई है, जल्द एग्जाम का खाका जारी किया जाएगा। प्रदेश सरकार नर्सिंग के बच्चों के साथ खड़ी है। किसी भी बच्चों के साथ अन्याय नहीं होगा। अगस्त तक परीक्षाएं पूरी हो जाएगी। परीक्षा का पूरा कैलेंडर जल्द जारी होगा।

MP में PPE मॉडल पर होगा मृदा परीक्षण: कृषि मंत्री बोले- किसानों-नौजवानों को मिलेगा लाभ, केंद्रीय मंत्री शिवराज से मुलाकत करने पर CM मोहन को जताया आभार

BJP ने जो वादे किए, उन सभी को पूरा किया जाएगा- नरेंद्र शिवाजी पटेल

नरेंद्र शिवाजी पटेल ने मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा वचन पत्र के मुद्दों पर घेरने को लेकर कहा कि कांग्रेस का काम हंगामा करना है। हंगामे के आधार पर राजनीति करती है। संविधान के साथ सबसे बड़ा खिलवाड़ किया, आपातकाल लगाया और अब कालनेमी जैसे संविधान लेकर घूम रहे हैं। भाजपा ने जो वादे किए हैं उन सबको पूरा किया जाएगा। लाडली बहनों के खातों में लगातार पैसा जा रहा है। गेहूं की फसल पर बोनस देने की बात कही है। धीरे-धीरे सभी वादों को पूरा किया जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m