संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में पशु चिकित्सा विभाग एवं सेवाएं के उप संचालक के के पांडेय पर ड्राइवर से मारपीट का आरोप लगा है। उनके ड्राइवर ने कहा कि गाड़ी निकालने में देरी होने पर के के पांडेय ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें गंदी गाली दी। ड्राइवर ने यह आरोप भी लगाया कि मारपीट करने के बाद गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का उपयोग किया गया।
दरअसल डॉ. के. के. पांडेय विटनरी हॉस्पिटल और नौरोजाबाद नगर परिषद में CMO के पद पर पदस्थ हैं। उनके पीड़ित ड्राइवर राजकुमार यादव ने उमरिया एसपी को आज एक शिकायत आवेदन सौंपा है और कहा कि रविवार को उन्होंने खलेसर में श्रीवास्तव के घर के पास अपनी गाड़ी खड़ी करवाई और किसी काम से अंदर चले गए। जब ड्राइवर गाड़ी बैक कर थोड़ी देर में लौटा तो उसे के के पांडेय ने गाली देते हुए उसके साथ मारपीट की और जाति सूचक शब्द का भी इस्तेमाल किया।
मामले को लेकर पीड़ित ड्राइवर ने पुलिस अधीक्षक उमरिया के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह मोहनिया ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक