संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कछरवार निवासी 23 वर्षीय युवक का शव 10 दिनों के बाद एक कुएं में मिला। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है और आरोपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है।

बीते 10 दिन पहले ग्राम कछरवार निवासी 23 वर्षीय युवक अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के दौरान युवक का मोबाइल करकेली निवासी संतोष गुप्ता के घर में पाया।

बिल्डिंग में पुलिस की दबिश: 7 सटाेरिए गिरफ्तार, महादेव सट्टा की साइट पर खिला रहे थे जुआ

वहीं आज युवक की लाश एक कुएं में तैरती हुई मिली। मृतक के गले में पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया था, जिससे शव को निकालते समय सिर कुएं में ही रह गया। जिस व्यक्ति के घर में मोबाइल मिला, उसी के घर के पीछे 500 मीटर की दूरी पर युवक की लाश मिली।

मदरसों में बड़ा फर्जीवाड़ा: मुस्लिमों से ज्यादा हिंदू बच्चों के नाम दर्ज, हुए कई चौंकाने वाले खुलासे   

पुलिस ने युवक की बॉडी को कुएं से निकाल लिया है और मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजनों का आरोप है कि संतोष गुप्ता ने उनके भाई को मौत के घाट उतारा है। एसडीओपी उमरिया नागेंद्र सिंह ने कहा कि 10 दिनों से लापता युवक का शव बन्ना नाला के पास कुएं में मिला है। पोस्टमॉर्टम के बाद ही घटना से जुड़े असली तथ्य सामने आएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m