संजय विश्वकर्मा,उमरिया। उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में सेना के जवान से लूट की फिराक में जानलेवा हमला किया गया. इस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीसी सागर ने आरोपियों पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. आरोपियों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिनकी पहचान की जा रही है.

ब्लूटूथ सर्जरी के बाद स्मार्ट वाॅच के साथ पकड़ाया छात्र: MP बोर्ड का छात्र अंडरगारमेंट में मोबाइल और स्मार्ट वाॅच छुपाकर दे रहा था परीक्षा 

पुलिस ने उनके खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. एसडीओपी पाली डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट के नेतृत्व में तीनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश चल रही है. दरअसल छुट्टी में घर आए सेना के जवान सुनील कुमार के साथ ट्रेन से उतरते ही बिरसिंहपुर पाली रेल्वे स्टेशन पर 3 अज्ञात आरोपियों ने लूट की कोशिश की थी. नाकाम रहने पर बदमाशों ने जवान पर चाकुओं से 5 वार किए थे.

अफसर बनने की चाहत में पहुंची जेल: फर्जी ज्वॉइनिंग लेटर लेकर बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट बनने पहुंची थी युवती, पकड़े जाने पर भेजा गया जेल

रोजगार सहायक ने किया गाली गलौज

उमरिया जिले के ग्राम लोढ़ा के रोजगार सहायक ने सोशल मीडिया में जिले के बीजेपी के नेताओं पर अभद्र टिप्पणी और गाली गलौच की है. इस रोजगार सहायक के सफेद पोश नेताओं से पकड़ की वजह से शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. दरअसल लोढ़ा के ग्राम रोजगार सहायक दीपक द्विवेदी ने स्मार्ट ग्राम लोढ़ा के नाम से वाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया हुआ है. जिसका एडमिन वह स्वयं है. जिसमें भाजपा नेताओं को लेकर अभद्र टिप्पणी और गाली गलौच की. जिसे लेकर बीजेपी ने उमरिया पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus