उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में एक महिला पर्यटक की होटल में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रात में खाना खाकर सो गई और फिर अगले दिन सुबह कमरे से लाश मिली। मृतिका बांधवगढ़ में सफारी करने आई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

मामला ताला पुलिस चौकी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 11 जून को धार जिले की रहने वाली प्रियंका शिंदे (उम्र 31) पिता जयंत शिंदे अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ टाइगर सफारी घूमने आई थी। वह बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान स्थित सामोद सफारी रिसॉर्ट में ठहरी हुई थी। गुरुवार रात वह खाना खाकर सो गई। अगले दिन सुबह उसकी लाश मिली। बताया जा रहा है कि फूड प्वाइजनिंग से उसकी मौत हुई है। यह भी बताया गया कि रिसॉर्ट में आए दिन ऐसी घटनाएं होते रहती है।

दलदल में फंसे मिले शावक की मौत: लंबे समय से थी बीमार, इलाज के दौरान तोड़ा दम

इधर, समोद रिसार्ट के मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि 11 जून से गेस्ट रूके हुए थे। आज उनका चेक आउट था। कल रात तक सब ठीक था, सुबह उठे तो तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मैनेजर संदीप ने कहा कि मृतिका को पहले से ही कुछ बीमारी थी, उसे मिर्गी का भी दौरा आता था।

ये क्या हो गया ? बीकॉम-बीएससी की कॉपियां गायब, मूल्यांकन के लिए स्पीड पोस्ट से भेजा, लेकिन नहीं पहुंची

वहीं घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। टीआई बालेंद्र शर्मा ने कहा कि प्रियंका शिंदे अपने परिवार के साथ बांधवगढ़ घूमने आई थी। जिनकी मृत्यु हो गई है। शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराया गया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच जारी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m