संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया में दो नाबालिग छात्राओं के लापता होने से हड़कंप मच गया। पाली स्थित एकलव्य विद्यालय छात्रावास से कक्षा 11वीं और 12 वीं की दो छात्राएं आज सुबह कहीं चली गई थीं। घटना की सूचना के तुरंत बाद पाली थाना में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। कुछ ही घंटों में दोनों छात्राओ को जंगल से सकुशल बरामद कर लिया गया।
लड़कों के साथ भागने की फ़िराक में थी छात्राएं
मामले में अपर कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ अभय सिंह ओहरिया ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद में पुलिस और प्रशासन एक्टिव हुआ और पाली के जंगल से लड़कियों को लाया गया है। लड़कियां कुछ लड़कों के संपर्क में थी और भागने की फिराक में थी। अब जांच के बाद निर्णय लिया जाएगा कि इन्हें छात्रावास में रखना है या इन्हें बाहर करना है।

बता दें कि महीने भर में पाली विकासखंड से छात्राओं के लापता होने का यह दूसरा मामला है। मामला उजागर होने के बाद सुरक्षा और निगरानी को लेकर विद्यालय प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगे थे। वहीं एसडीओपी जांच के लिए मौके पर पहुंचे तो प्राचार्य तेन सिंह ने जिम्मेदारी से किनारा कर लिया था।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें