संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में चीतल के शिकार की सूचना पर वन विभाग की टीम ने एक घर पर दबिश दी। इस दौरान एक चीतल मृत अवस्था में मिला। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने पति-पत्नी और भतीजी को आरोपी बनाया है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच जारी है।

उमरिया के नौरोजाबाद वनपरिक्षेत्र के ग्राम रहठा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल, गर्मी के दिनों में जंगल से पानी की तलाश में भटक कर वन्यजीव रहवासी क्षेत्र का रूख कर लेते है। कभी-कभी कुत्ते भी शिकार बना लेते है। लेकिन जंगल से भटके हुए चीतल को एक ग्रामीण ने मारकर घर में छिपा लिया।

तेंदुए ने किसान का काटा कान: खेत में काम करते वक्त किया हमला, लोगों में दहशत

मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रहठा निवासी राजमणि सिंह पिता मनोहर सिंह गोंड के घर में अनाज रखने के लिए बने मिट्टी के कुठला में छिपा कर रखा गया है। रहठा बीट गार्ड किशन लाल नंदा ने बताया कि मामले की जानकारी लगते ही आरोपी के घर की घेराबंदी की। चीतल का शव बरामद कर शव का परीक्षण किया गया है।

गौवंश तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार, बैल बांधकर रामायण पढ़ने गया था किसान, इधर पिकअप में भरकर ले जा रहे थे बदमाश

साथ ही प्रक्रियाओं का पालन करते हुए शव दाह की प्रक्रिया पूरी की गई। वहीं आरोपी राजमणि सिंह सहित उसकी पत्नी और भतीजी कुल 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H