संजय विश्वकर्मा,उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में इन दिनों बैंक से पैसा निकालने के बाद नागरिक लूट का शिकार हो रहे हैं। आज एक ऐसी ही घटना कोयलांचल नगरी नौरोजाबाद में घटित हो गई। जहां 2 अज्ञात आरोपी थैले में रखे 50 हजार रुपए लेकर रफूचक्कर हो गए। दिनदहाड़े उठाईगिरी से लोग हैरत में पड़ गए है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। 

पागल भेड़िये का आतंक: घर के बाहर सो रहे ग्रामीणों पर किया हमला, 9 घायल, दहशत में पूरा इलाका

दरअसल नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत ग्राम निपनिया निवासी बृजेश कुमार मिश्रा जो कि एसईसीएल में नौकरी उपरांत रिटायरमेंट बताए जा रहे हैं। आज दोपहर नौरोजाबाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपये निकालकर अपने थैले में रख लिए और उसके पश्चात बाजार पूरा पहुंच करके किराना दुकान में कुछ जरूरत का सामान खरीदने के लिए जैसे ही अपना वाहन खड़ा किए, उनका पीछा कर रहे 2 आरोपियों ने वाहन में रखे थैले को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित बृजेश मिश्रा ने भी उनका पीछा किया लेकिन उनका कोई अता पता नहीं चला।

सांची यूनिवर्सिटी में भर्ती को लेकर गड़बड़ी की आशंका: BJP सांसद ने राज्यपाल को लिखा पत्र, जांच के बाद कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी जैसे ही नौरोजाबाद पुलिस को लगी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल के आसपास की सभी किराना दुकानों और रहवासी घरों से सीसीटीवी फुटेज लिए जा रहे हैं। ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। वहीं आसपास लोगों से पूछताछ करके आरोपियों की पहचान का प्रयास भी पुलिस कर रही है। साथ ही पुलिस ने नाकेबंदी करके जांच पड़ताल तेज कर दी है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus