प्रयागराज. उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े शूटरों के मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच होगी. इसको लेकर डीएम प्रयागराज ने मजिस्ट्रियल जांच के दिए हैं. कोई भी व्यक्ति एडीएम प्रशासन के कार्यालय में साक्ष्य दे सकता है.
पुलिस ने शूटर विजय चौधरी,अरबाज को मुठभेड़ में मारा गिराया था. मुठभेड़ के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी 31 मार्च तक दे सकता है. कोई भी व्यक्ति जानकारी व अपना बयान दर्ज करा सकता है. साथ ही कोई गोपनीय साक्ष्य भी उपलब्ध करा सकता है. यह पूरी प्रक्रिया एडीएम प्रशासन के कार्यालय में होगी. मारे गए दोनों आरोपी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – उमेश पाल हत्याकांड : अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन का जारी होगा पोस्टर, गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित
प्रयागराज डीएम संजय कुमार खत्री ने कहा कि अभी तक दो शूटर पुलिस एनकाउंटर में मारे गए हैं. इन शूटरों के एनकाउंटर की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी. शूटरों के एनकाउंटर को लेकर कोई भी व्यक्ति जानकारी, अपना बयान दर्ज करा सकता है. इसमें किसी प्रकार की रोक नहीं है. न ही व्यक्ति डरे कि उसको इसमें फंसाया जा रहा है. हालांकि बयान सिर्फ 31 मार्च तक ही दर्ज होंगे.
बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दो शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और अरबाज पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे. वहीं अन्य शूटर अभी फरार हैं. पुलिस सरगर्मी से इनकी तलाश में जुटी हुई है. यूपी सहित अन्य राज्यों में इनकी तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन अभी तक कोई भी पकड़ में नहीं आया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक