गोपाल कृष्ण, खरसिया. उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास मंत्री बनने के बाद पहली बार बरगढ़ पहुंचे खरसिया विधायक उमेश पटेल का ग्रामीणों ने उत्साह के साथ स्वागत किया.
रविवार को मंत्री उमेश पटेल बरगढ़ स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सात दिवसीय “सम्पूर्ण स्वच्छता के लिए युवा” अभियान में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. कार्यक्रम में उनकी उपस्थित होने की जानकारी मिलते ही बरगढ़ खोला क्षेत्र के ग्रामीणों का जुटना शुरू हो गया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पंचायत नगरी निकाय शिक्षक संघ विकासखंड खरसिया के 2019 के कैलेंडर का भी विमोचन किए ग्रामीणों ने उच्च शिक्षा मंत्री को लड्डुओं से तौला गया.
कार्यक्रम में उमेश पटेल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों में से 5 परसेंट भी आज के युवा भी मान जाते हैं, और अपना लेते हैं तो अपना जीवन सुधार जाएगा. मैं भी उनके आदर्शों और विचारों के लिए कई पुस्तकों का अध्ययन किया हूं इसलिए आप सबों को बता रहा हूं.