गोपाल कृष्ण,खरसिया. खरसिया विधानसभा में शहीद नंदकुमार पटेल और शहीद दिनेश पटेल अमर रहे की गूंज सुनाई दे रही है. जिधर भी नजर घुमाएंगे आपको उमेश पटेल की ही पोस्टर और तस्वीरें दिखाई देगा. चारों तरफ उन्हीं की पोस्टर पटी पड़ी हुई है. घरों के दरवाजे पर कलश दीपक रंगोलियां के साथ स्वागत करते दिखाई देंगा. दरअसल कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता आज खरसिया के ग्राम नहरपाली में पदयात्रा निकाली. साथ ही कार्यकर्ताओं ने बाइक भी निकाली. जिसमें कांग्रेस नेताओं में उमेश पटेल समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता आशीर्वाद पदयात्रा में शामिल रहे.

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दिनों नहरपाली के युवकों का भाजपा प्रवेश की बातें कागज़ी प्रवेश होना बताया लेकन यह जमीनी हकीकत से परे हैं. जिन ग्रामीणों के घरों में बीजेपी के कमल का प्रचार लिखा हुआ है वो बाहर निकलकर हाथ में कलश रख उमेश के स्वागत में निकल गए. इस दौरान उमेश पटेल ने अन्य पार्टी छोड़कर आए लोगों को फूल माला पहनाकर कांग्रेस में घर वापसी कराया. वहीं खम्हार के करमा दल के बारह लोगों ने आज कांग्रेस का हाथ थामा है.

ग्राम नहरपाली से गाने बाजे के साथ पदयात्रा शुरू होकर पूरे गांव में आशीर्वाद पद यात्रा के माध्यम से उमेश पटेल ने माता, बहनों, युवकों से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लिया. यह यात्रा ग्राम पटेल के घर के पास नुक्कड़ सभा स्थल सम्बोधन के पश्चात समाप्त हुआ. जहां उमेश पटेल ने सभा को संबोधित किया और बिलासपुर सोनिया शक्ति केन्द्रों के ग्रामों सिंघनपुर, बिलासपुर, भूपदेवपुर, दर्री एवं राजपुर में पदयात्रा किए.