रायपुर। स्वर्गीय नंदकुमार पटेल के बेटे और खरसिया से कांग्रेस के विधायक के साथ प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष उमेश पटेल इन दिनों बेहद परेशान हैं. उनकी परेशानी का कारण सोशल मीडिया में उन्हें लेकर उड़ रही खबरें है. दरअसल सोशल मीडिया में उमेश पटेल को युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खबरें खूब वायरल हो रही है. कुछ न्यूज पोर्टल ने भी ऐसी खबरें लगाई है.

इसी से परेशान होकर और लगातर नेताओं की ओर से उमेश पटेल से पूछे जा रहे सवालों के बाद अब उमेश पटेल का एक ऑडियो संदेश वायरल हो रहा है. जिसमें वो कहते हैं कि ” दोस्तों मैं उमेश पटेल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर बहुत सारी खबरें वारलय हो रही है. ये पूरी तरह से अफवाह और गलत खबरें इससे आप दूर रहें और इसे आगे फारवर्ड न करें.”  उमेश पटेल का यह ऑडियों संदेश महज 22 सेकंड का है.
सुनिए ऑडियो