उत्तर प्रदेश के झांसी की यह कहानी रुला ही देगी, यह कहानी है 24 वर्ष के विशाल व 23 साल की राधिका यादव की, दोनों की शादी 7 माह पहले हुई थी. हंसता खेलता परिवार था. 5 माह पहले पति विशाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. पति की मौत के 2 माह तक राधिका तनाव झेलती रही.

राधिका ने बाथरूम में लगाई फांसी

शुक्रवार की सुबह राधिका नहाने के लिए कमरे के अटैच बाथरूम में गई, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं निकली. आवाज लगाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो उसकी लाश पंखे से लटकी थी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

शुक्रवार सुबह की घटना

पूरा मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित हंसारी का है. जहां शुक्रवार सुबह राधिका ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है. परिजनों ने आनन-फानन में उसे मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मेरे पास कोई Option है

राधिका और विशाल की शादी इसी वर्ष 13 अप्रैल को हुई थी, यानी शादी को सिर्फ सात महीने हुए थे. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें राधिका ने पति को खोने के बाद की अपनी टूटी हुई मनोदशा को बयां किया है. नोट में उसने लिखा, “मेरे पास कोई Option नहीं है खुद को जीने के लिए Motivate करूं.”

दुनिया का बेस्ट पार्टनर ढूंढा था, लेकिन…

राधिका ने अपने भाईयों से कहा कि उन्होंने उसके लिए दुनिया का बेस्ट पार्टनर ढूंढा था, लेकिन उसकी किस्मत इतनी बुरी थी कि सारी खुशियां छिन गईं. उसने अपनी दीदियों से रक्षाबंधन पर भाईयों को राखी बांधने आने का अनुरोध भी किया.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H