पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। अमलीपदर में शनिवार रात एटीएम तोड़ने का प्रयास हुआ है. कामयाब नहीं होने पर बदमाशों ने एटीएम में जमकर तोड़फोड़ की है.
अमलीपदर थाना प्रभारी नवीन राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात अमलीपदर में बिजली गुल रहने के दौरान बस स्टैंड पर लगे इंडिया वन नामक प्राइवेट संस्था के एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया है. सफल नहीं होने पर बदमाशों ने एटीएम में तोड़फोड़ की है.
सुबह घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. थाना प्रभारी के मुताबिक फिलहाल मामले की शिकायत दर्ज नहीं हुई है. उसके बावजूद भी पुलिस ने आरोपियों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.