प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। जिले के सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम बिरोडा में 9 दिन पहले गायब 9 साल का मासूम डोनेश राणा अभी भी लापता है. अब बच्चे को ढूंढ पाने में नाकाम पुलिस ने पता बताने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. जबकि परिजनों ने 50 हजार इनाम देने की बात कही है. बच्चे को जमीन निगल गई या आसमान खा गया, कोई पता नहीं है.

पुलिस की सायबर एक्सपर्ट टीम, बेमेतरा पुलिस और स्थानीय पुलिस मासूम बच्चे का कोई सुराग तक नहीं ढूंढ पाई है. 150 से ज्यादा जवानों ड्यूटी बच्चे को ढूंढने में लगाई गई. इतने जवानों की तैनाती और सायबर एक्सपर्ट की टीम की मदद के बाद बच्चे का पता नहीं लगा पाना, पुलिस के उपर सवालिया निशान खड़ा करते हैं. ऐसे में पुलिस की मुश्तैदी और काम के तौर तरीकों पर सवाल उठने लगे हैं.

लापता बच्चे के परिजन किसी भी प्रकार की फीरौती और आपसी दुश्मनी से भी इंकार कर रहे हैं. बच्चा कहां है किस हाल में किसी को नहीं पता. अब पुलिस द्वारा 10 हजार और परिजनों द्वारा 50 हजार देने की घोषणा की गई है. यदि कोई भी बच्चे का पता बताता है, तो उसको इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान भी गोपनीय रखा जाएगा.

बता दें कि ग्राम बिरोडा निवासी कुशल राणा शिक्षक है, उनकी पत्नी भी ग्राम बीजा बैरागी के प्राथमिक शाला में शिक्षिका है. दोनों के दो बच्चे हैं. 26 दिसंबर को 9 साल का डोनेश राणा घर के पास ही खेल रहा था. लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने आसपास पता किया पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद परिजनों ने सहसपुर लोहारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पांच दिन से लापता है 9 साल का मासूम, पुलिस के हाथ अब तक नहीं लगा कोई सुराग, उठ रहे सवाल