कोल्डप्ले टिकटों के लिए संघर्ष पहले से ही स्पष्ट है. ऑनलाइन बुकिंग साइट क्रैश हो गई है. जिसके बाद एक व्यक्ति 8 की जगह सिर्फ 4 लोगों के लिए टिकट बुक कर सकता है. टिकट बुकिंग की इस आपाधापी के बीच भारतीय बहुराष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी अनएकेडेमी (Unacademy) के सीईओ गौरव मुंजाल (Gaurav Munjal) को कोल्डप्ले के टिकट मिल गया है. जिसके बाद उन्होंने कोल्डप्ले की तुलना जेईई परीक्षा से करते हुए एक ट्वीट किया है. जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

Unacademy के CEO को मिला टिकट

जहां एक तरफ लोगों को कोल्डप्ले के टिकट नहीं मिल रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ अनएकेडेमी (Unacademy) के सीईओ गौरव मुंजाल (Gaurav Munjal) को कोल्डप्ले का टिकट मिल गया है. उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और एक पोस्ट शेयर करते हुए सभी को दिया है. इस पोस्ट में उन्होंने कोल्डप्ले की तुलना जेईई परीक्षा से की है जो ध्यान खींच रही है. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

गौरव मुंजाल का ट्वीट

गौरव मुंजाल (Gaurav Munjal) ने ट्वीट किया- ‘मैं जेईई क्लियर नहीं कर सका लेकिन कोल्डप्ले के टिकट बुक हो गए थे. मुझे यह पसंद है.’ गौरव का ये ट्वीट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया. जिस पर लोग अब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड.’ Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

एक अन्य शख्स ने लिखा- ‘हमारी किस्मत में ऐसे दिन कहां हैं?’ एक तीसरे यूजर ने उदास इमोजी शेयर करते हुए ट्वीट किया- ‘ना तो जेईई क्लियर किया और ना ही कोल्डप्ले का टिकट मिला.’ खास बात यह है कि फिल्म मेकर करण जौहर को भी कोल्डप्ले का टिकट नहीं मिला. इंस्टा स्टोरी पर इस बात का जिक्र किया गया था.