अजयारविंद नामदेव,शहडोल। इन दिनों बिजली की अघोषित कटौती से आम जनता परेशान है. कांग्रेस सहित अन्य पार्टी के लोगों के विरोध के बाद अब भाजपा भी इस अघोषित बिजली कटौती के विरोध में उतर आई है. जिसका एक नजारा शहड़ोल जिले के अंतिम छोर पपौन्ध में देखने को मिला, जंहा 10 घण्टे से अधिक बिजली कटौती की गई है. भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अपने सहयोगियों के साथ अघोषित बिजली कटौती के विरोध में मोर्चा खोल दिया है.

बीजेपी ने एमपीईबी पर बिजली कटौती का ठीकरा फोड़ते हुए विरोध कर एसडीएम और पपौन्ध थाना प्रभारी सहित एमपीईबी के कनिष्ठ अभियंता को शिकायती पत्र सौंपा है. आगे उग्र आंदोलन की चेतवानी दी है. प्रदेश के मुखिया ने 24 घण्टे बिजली देने का एलान किया है, लेकिन बिजली विभाग में बैठे निचले स्तर के कर्मचारी अघोषित बिजली कटौती कर प्रदेश के मुखिया के मंसूबो में पानी फेरने का काम कर रहे हैं. 

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शनः हाथ ठेले पर दो पहिया वाहन को रख निकाली यात्रा, कहा-आगामी चुनाव में जनता महंगाई का बदला बीजेपी से लेगी

शहड़ोल जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से अघोषित बिजली कटौती से हर कोई परेशान है. इस भीषण गर्मी में जहां एक ओर बच्चों की परीक्षा सिर पर है. वहीं नगर में 10 घण्टे से अधिक बिजली कटौती से लोगों का जीना मुहाल है. जिससे नाराज होकर भाजपा मंडल अध्यक्ष पपौन्ध श्याल पाल तिवारी और किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी ने अपने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतर गए. उन्होंने चेताया है कि जल्द ही यदि इस बिजली की समस्या का निदान नहीं हुआ, तो वो आंदोलन करेंगे. प्रदेश में बिजली एक बड़ी समस्या बन गई.

MP को मिली 108 संजीवनी एम्बुलेंस और जननी एक्सप्रेस की सौगात: CM शिवराज बोले- एक भी दिन पहिए नहीं रुकने चाहिए, वरना मामा खतरनाक मूड में है

एक ओर बिजली की समस्या को लेकर कांग्रेस भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए इसे मुद्दा बना रही है. लेकिन अब इस बिजली की समस्या से परेशान भाजपा के पदाधिकारी भी इसका विरोध कर रहे है. इस पूरे मामले में पपौन्ध थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत अन्य लोग बिजली की समस्या को लेकर एक ज्ञापन सौंपा है. आंदोलन की भी चेतवानी दी है. जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकरियों को दे दी गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus