कुंदन कुमार/पटना: पीएम मोदी के बिहार दौरे से पहले राजधानी पटना में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. एक बार फिर पटना में खूनी वारदात को अंजाम देकर अपराधी पटना पुलिस को बड़ी चुनौती देकर फरार हुए है. मामला पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड के समीप का है.
लोगों ने पुलिस को दी सूचना
जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक को लगभग साढ़े 10 बजे गोली मारी और फरार हो गए. घटना से इलाके में हड़कंम मच गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया है, जिसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है.
युवक को बनाया निशाना
राम कृष्णा नगर के थाना प्रभारी ने बताया कि घायल को एक गोली लगी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. सोमवार की घटना के बाद मंगलवार को अहले सुबह फिर अपराधियों ने एक युवक को निशाना बनाया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें