बलौदाबाजार, अरविंद मिश्रा. बलौदाबाजार के अम्बेडकर चौक में उस समय एक बड़ा हादसा टला गया जब रेत खदान जा रही तेज रफ्तार हाईवा ने अम्बेडकर चौक स्थित डिवाइडर में लगे यातायात सिग्नल को सीधे टक्कर मार दिया, जिससे पूरा सिग्नल सड़क पर धराशायी हो गया और वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्षति पहुँची. घटना देर रात की है इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टला गया.

घटना रात्रि दो बजे के आसपास बताई जा रही है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बावजुद वाहनों की रफ़्तार को रोकने कोई ठोस कदम जिला प्रशासन नहीं उठा रहा है, जिससे आये दिन दुर्घटना हो रही है.

बलौदाबाजार जिला उघोग के साथ ही महानदी रेत उत्खनन के लिये प्रसिद्ध है. यहाँ भारी वाहनों की आवाजाही है. बायपास सड़क होने के बावजूद वाहनों को शहर के अंदर से प्रवेश दिया जाता है, जिससे आये दिन घटना होते रहती है. घटित घटना पहली नहीं है. इसके पूर्व भी घटना हो चुकी है पर न ही जिला प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि इस पर कोई ठोस कदम उठा रहे हैं. अब यह देखना है कि इस घटना को जिला व पुलिस सहित आरटीओ विभाग किस तरह से लेता है और हादसे को रोकने क्या उपाय करता है.

देखें VIDEO –