साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर निर्मित होगा खारून रिवर फ्रंट, महादेव घाट से कुम्हारी तक बनेगा 8.5 किलोमीटर का पाथवे, घाट किनारे सौन्दर्यीकरण कर बनाया जाएगा एक बड़ा मरीन ड्राईव

मुख्यमंत्री भूपेश ने शहीद गणेश राम कुंजाम के पार्थिव शरीर को कांधा देकर किया विदा, पिता को सौंपा 20 लाख का चेक, परिवार के सदस्य को नौकरी सहित कई घोषणा, बघेल ने कहा- हम सब देश के साथ है, सेना के साथ है और जवानों के साथ है