अमृतसर. सीमावर्ती कस्बा मजीठा में घरेलू विवाद एक व्यक्ति की मौत का कारण बना है. दामाद ने अपने चाचा ससुर को ही मौत के घाट उतार दिया है. बलजीत कौर पत्नी जैल सिंह निवासी वार्ड नंबर 3 मजीठा ने पुलिस को बताया है के उसका पति जैल सिंह की उम्र 38 साल है. मेहनत मजदूरी करता है.
उनके पति के बड़े भाई रवेल सिंह की मौत हो चुकी है. रवेल सिंह की बेटी कविता की शादी सोनू के साथ हुई है. उनके जेठ की मौत के बाद अपने परिवार समेत सोनू उनके जेठ के हिस्से के घर में रह रहा है. अक्सर उनके पति के साथ घर के बंटवारे को लेकर झगड़ा करते हैं. 24 अप्रैल की रात को 8:00 बजे उनके पति काम से वापस आ रहा था.
घर के बाहर पहुंचा तो सोनू ने अपने भाई शब्बा कबाड़िया, भतीजा अर्श और जीजा देबी के साथ मिलकर उनके पति पर हमला कर दिया. सोनू के हाथ में किरच थी. उनके पति पर कई वार किए. जिस कारण उनके पति खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया. घायल हालत में जमीन पर पड़े उनके पति के साथ अन्य आरोपियों द्वारा मारपीट की गई. शोर सुनकर वह और उनका बेटा मौके पर पहुंचे तो आरोपी मौके से फरार हो गए.
उन्होंने अपने पति को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल मजीठा में दाखिल करवाया. जहां से डॉक्टर ने उनके पति को गुरु नानक देव हॉस्पिटल में रेफर कर दिया. अस्पताल पहुंचते ही उनके पति की मौत हो गई. थाना मजीठा की पुलिस ने आरोपी सोनू, छबा कबाड़िया अर्श और देबी के अलावा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी