धमतरी. संपत्ति का मोह कुछ ऐसा होता है कि सारे रिश्ते-नाते दरकिनार हो जाते हैं. ऐसा ही मामला धमतरी में सामने आया है, जहां चाचा ने अपने बड़े भाई को मिले मकान को गलत तरीके से अपने नाम पर चढ़ा लिया है, जिसके बाद पीड़ित भतीजे ने पुलिस में मामले की शिकायत दर्ज कराई है.
रायपुर निवासी मनीष गायकवाड़ पिता टीकम राव ने धमतरी पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि धमतरी के मराठा पारा स्थित उसके पैतृक मकान पर उसके चाचा भीखम राव ने कूटरचना कर दस्तावेज बनाकर अपने नाम पर कर लिया है. जबकि उनकी दादी ने मकान को पहले ही उनके पिता के नाम पर कर दिया था, जिसके दस्तावेज में उनकी दादी के अलावा चाचा के भी हस्ताक्षर हैं. मनीष ने बताया कि भीखम ने मकान पर कब्जा करने के लिए अपने इकलौते होने का हवाला दिया है, जबकि परिवार में उनके पिता को मिलाकर दो भाई और तीन बहनें भी थीं.
मनीष ने कोतवाली थाना प्रभारी को लिखे अपने पत्र में उसकी पैतृक जमीन पर कब्जा कर उसका पट्टा हासिल करने के लिए चाचा भीखम राव पर झूठा दस्तावेज और झूठा कथन का सहारा लिए जाने की बात कहते हुए पुलिस कार्यवाही की मांग की है. इसके साथ ही मनीष ने अपर कलेक्टर को आवेदन सौंपकर मकान पर अपना कब्जा होने का प्रमाण प्रस्तुत करते हुए भीखम राव के नाम से जारी पट्टे के निरस्त कर नया पट्टा बनाए जाने की मांग की है.