सुरेंद्र जैन, धरसींवा। शराब के नशे में एक अधेड़ ने रिश्तों की मर्यादा को तार-तार कर दिया. शराबी ने पहले अपने भतीजे को बैठाकर खूब शराब पिलाई और जब वह नशे में मदहोश होकर सो गया, तो भतीजे की पत्नी के साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. पीड़िता ने किसी तरह खुद को बचाया और दूसरे दिन मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला सिलतरा चौकी के ग्राम सांकरा का है. पीड़िता ने बीते दिन रविवार को पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि 06.09.2025 की रात लगभग 10 बजे आरोपी रवि विश्वकर्मा (चाचा ससुर) खाना खाने आया था. इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता के पति सुनील विश्वकर्मा को खूब शराब पिलाई. जब वह नशे में मदहोश होकर सो गया, तो मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी ने पीड़िता का हाथ पकड़ लिया और दूसरे कमरे की तरफ जबरदस्ती लेजाने लगा और छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने किसी तरह आरोपी से खुद को बचाया.

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी रवि विश्वकर्मा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ की. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m