कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली निवासी संतराम राठिया की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. संतराम की लाश 23 तारीख को गांव के ही तालाब में तैरती मिली थी. मृतक के घर वालों ने बताया था कि संतराम 21 तारीख की दोपहर मछली पकड़ने खेत गया हुआ था, लेकिन घर वापस नहीं आया. इस पर परिजनों के घर खोजबीन शुरू की गई.
घटना की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. जांच के लिए डॉग स्क्वॉर्ड को भी बुलाया गया. जहां डॉग बाघा तालाब के आसपास धूमते नजर आया. फिर गांव के आसपास घूमता रहा. इससे पुलिस को संदेह हुआ कि हत्यारा गांव का ही रहने वाला है. जांच में मृतक के रिश्तेदार से ही पूछताछ शुरू की गई. जहां मृतक के चाचा पर ही पुलिस को संदेह हुआ. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने सारा गुनाह कबूल किया.
कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी साधराम मृतक संतराम का चाचा है. दोनों का घर अगल-बगल है. मृतक संतराम राठिया 21 तारीख को खेत मछली पकड़ने गया था. वापस लौटते समय उसके चाचा साधराम राठिया से मुकालत हो गई और साधराम ने संतराम को कहा कि बार-बार मेरे खेत का पानी अपने खेत में छोड़ता है, इस बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद साधराम टंगिया से संतराम पर हमला कर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 1 February : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 1 फरवरी महाकाल आरती: भांग, चंदन और चंद्र अर्पित कर बाबा महाकाल का मनमोहक श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 01 February Horoscope : इन राशियों के जातकों को करियर में मिलेगी सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- भारत में इस महीने लॉन्च होगा Apple Intelligence, जानिए iPhone युजर्स के लिए क्या होगा खास
- Identity theft : डिजिटल युग में हो रही पहचान की चोरी, जानिए इससे कैसे बचें