
कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली निवासी संतराम राठिया की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. संतराम की लाश 23 तारीख को गांव के ही तालाब में तैरती मिली थी. मृतक के घर वालों ने बताया था कि संतराम 21 तारीख की दोपहर मछली पकड़ने खेत गया हुआ था, लेकिन घर वापस नहीं आया. इस पर परिजनों के घर खोजबीन शुरू की गई.
घटना की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. जांच के लिए डॉग स्क्वॉर्ड को भी बुलाया गया. जहां डॉग बाघा तालाब के आसपास धूमते नजर आया. फिर गांव के आसपास घूमता रहा. इससे पुलिस को संदेह हुआ कि हत्यारा गांव का ही रहने वाला है. जांच में मृतक के रिश्तेदार से ही पूछताछ शुरू की गई. जहां मृतक के चाचा पर ही पुलिस को संदेह हुआ. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने सारा गुनाह कबूल किया.

कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी साधराम मृतक संतराम का चाचा है. दोनों का घर अगल-बगल है. मृतक संतराम राठिया 21 तारीख को खेत मछली पकड़ने गया था. वापस लौटते समय उसके चाचा साधराम राठिया से मुकालत हो गई और साधराम ने संतराम को कहा कि बार-बार मेरे खेत का पानी अपने खेत में छोड़ता है, इस बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद साधराम टंगिया से संतराम पर हमला कर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- 70 से 73 नाम तय, ऐलान बाकीः आज आएगी BJP जिला अध्यक्षों के नाम की सूची! जानिए किसे मिलेगा मौका और किसे नहीं मिलेगी जिम्मेदारी…
- Lex Fridman: कौन हैं अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन, जिन्होंने PM मोदी का 3 घंटे लिया इंटरव्यू? पूछे प्रधानमंत्री के जीवन से संबंधित अनछुए सवाल
- दो हिस्सों में बटी इंटरसिटी… ट्रेन के चार डिब्बे हुए अलग, यात्रियों में मचा हड़कंप, गाड़ी की स्पीड कम होने से बड़ा हादसा टला
- Bihar News: बेगूसराय में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 2 लोगों की हुई मौत
- क्या यही है सरकार का अम्बेडकर प्रेम? अम्बेडकर भवन को हटाने पर भड़की मायावती, जानिए बसपा सुप्रीमो ने क्या कहा?