
कोरबा। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम तौलीपाली निवासी संतराम राठिया की मौत का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. संतराम की लाश 23 तारीख को गांव के ही तालाब में तैरती मिली थी. मृतक के घर वालों ने बताया था कि संतराम 21 तारीख की दोपहर मछली पकड़ने खेत गया हुआ था, लेकिन घर वापस नहीं आया. इस पर परिजनों के घर खोजबीन शुरू की गई.
घटना की सूचना पर करतला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई. जांच के लिए डॉग स्क्वॉर्ड को भी बुलाया गया. जहां डॉग बाघा तालाब के आसपास धूमते नजर आया. फिर गांव के आसपास घूमता रहा. इससे पुलिस को संदेह हुआ कि हत्यारा गांव का ही रहने वाला है. जांच में मृतक के रिश्तेदार से ही पूछताछ शुरू की गई. जहां मृतक के चाचा पर ही पुलिस को संदेह हुआ. हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब उसने सारा गुनाह कबूल किया.

कोरबा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी साधराम मृतक संतराम का चाचा है. दोनों का घर अगल-बगल है. मृतक संतराम राठिया 21 तारीख को खेत मछली पकड़ने गया था. वापस लौटते समय उसके चाचा साधराम राठिया से मुकालत हो गई और साधराम ने संतराम को कहा कि बार-बार मेरे खेत का पानी अपने खेत में छोड़ता है, इस बात को लेकर विवाद हुआ. जिसके बाद साधराम टंगिया से संतराम पर हमला कर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें :
- तखतपुर नगर पालिका में दो बार शपथ ग्रहण समारोह : नपा अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षदों के बाद BJP पार्षदों ने ली शपथ, कल होगा उपाध्यक्ष का चुनाव
- CG News : टेंडर विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
- रायपुर स्टेडियम में फाइनल मैच के दौरान हंगामा, दर्शकों के बीच हुई मारपीट, पुलिसकर्मी ने भी युवक को पीटा, VIDEO जमकर हो रहा वायरल
- तेलंगाना में OBC के लिए 42% आरक्षणः पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सीएम रेवंत रेड्डी का जताया आभार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन से की ये मांग
- ‘देवभूमि मा औली बहार’… सीएम धामी ने गीत एल्बम का किया विमोचन