रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। शिवरीनारायण से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां ग्राम तुसमा में जमीन खरीदी के बाद पैसों के लेन-देन के विवाद को लेकर चाचा-भतीजा ने गंडासे से दिन-दहाड़े गांव के पंच की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पानी की टंकी पर चढ़े आरोपियों के उतरने पर पुलिस ने हिरासत में लिया. दिन-दहाड़े हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार, जमीन खरीदी-बिक्री के पैसों के लेनदेन को लेकर आरोपियों सोहित केंवट और दुकालू केंवट का तुसमा के पंच भागवत साहू से विवाद हुआ, जिसके बाद सबेरिया डेरा, अटल चौक के पास आरोपी सोहित केंवट ने धारदार हथियार से पंच की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पुलिस से बचने के लिए गांव में बने पानी की टंकी पर चढ़ गए.
घटना को अंजाम देने के बाद पानी की टंकी से ही खून से सने गंडासे को लिए आरोपियों ने वीडियो जारी किया है, जिसमें सोहित केंवट भागवत साहू की हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसने (पंच) ने जबरदस्ती उनकी जमीन को बिकवाया, लेकिन उसका जितना पैसा मिलना चाहिए था, वैसा उन्हें नहीं मिला, इसकी वजह से हत्या कर दी. इसके साथ पंच के जितने भी साथी है, उनका भी यही हश्र करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नगरीय निकायों में देंगे 67 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात, वर्चुअल होगा लोकार्पण का कार्यक्रम…
घटना को अंजाम देने के बाद तुसमा गांव के पानी टंकी में चढ़े आरोपी पुलिस और परिजनों की समझाइश पर नीचे उतरे. शिवरीनारायण पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेते हुए थाने ले गई, जहां आरोपियों के खिलाफ 302 का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
Read more : Farmers’ Income Hiked as Result of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक