NCP Crisis: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP Crisis) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में हुई. देशभर से पार्टी की 27 इकाइयों के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से शरद पवार को अपना अध्यक्ष चुना है. इसके साथ ही अजित पवार खेमे के विधायकों पर भी कार्रवाई की गई है. बैठक के बाद शरद पवार ने मीडिया को संबोधित किया.

27 राज्यों की इकाइयों के पदाधिकारी पहुंचे

एनसीपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पीसी चाको ने कहा कि हमारी राष्ट्रीय समिति की बैठक तालकटोरा स्टेडियम में हुई, जिसमें शरद पवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है.

चाको ने कहा कि पार्टी की 27 इकाइयां हैं. इन सभी 27 राज्य इकाइयों ने एनसीपी (शरद पवार गुट) के साथ रहने की बात कही है. एक भी इकाई ने यह नहीं कहा कि वे शरद पवार के साथ नहीं हैं.

स्पीकर को बागियों पर कार्रवाई का अधिकार

बैठक के बाद पीसी चाको ने कहा है कि प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एनडीए से हाथ मिलाने वाले सभी 9 विधायकों को बाहर निकालने के शरद पवार के फैसले को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी ने भी मंजूरी दे दी है.

बता दें कि बुधवार को मुंबई में शरद पवार और भतीजे अजित पवार के बीच हुए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद अल्प सूचना पर एनसीपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई थी.

शरद पवार ने कहा- मैं बहुत खुश हूं

उधर, कार्यकारिणी की बैठक के बाद एनसीपी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि मुझे खुशी है कि जिन्हें निष्कासित किया गया था, उन्हें छोड़कर बाकी सभी लोग इतने कम समय में बैठक के लिए आए. हम सभी साथियों की मानसिकता पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने की थी. आज की बैठक हमारा उत्साह बढ़ाने में सहायक होगी. मैं ही एनसीपी का अध्यक्ष हूं, अगर कोई ऐसा दावा कर रहा है तो इसमें कोई सच्चाई नहीं है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus