सैफई। उत्तर प्रदेश में इस समय चुनावी पारा हाई है. प्रदेश में होने वाले तीन सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इन तीनों में से मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव सबसे अहम है. जिसे जीतने के लिए सपा ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है. इसी बीच इटावा में शिवपाल, अखिलेश, रामगोपाल यादव एक मंच पर दिखे.

एक तरफ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी में लगातार चुनावी सभा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ चाचा एवं प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने भी बहू डिंपल यादव की जीत के लिए हुंकार भर दी है. वहीं इस चुनाव में अखिलेश यादव की साख दांव पर भी लग गई है. साथ ही मुलायम यादव (नेताजी) के निधन के बाद अब उन पर परिवार को जोड़ने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी हैं.

इसे भी पढ़ें- BIG NEWS: सपा विधायक की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में MLA समेत 3 लोग घायल

इटावा में एक मंच पर आए शिवपाल यादव, अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव तो राजनीति के चाणक्यों का मनाना है कि परिवार में आंतरिक कलह दूर हो गई है. लेकिन यह चुनाव के बाद स्पष्ट हो जाएगा. वहीं बैठक के दौरान अखिलेश यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पहला चुनाव जब नेताजी हमारे बीच नहीं हैं. मैनपुरी की जनता ने नेताजी को बनाया और नेताजी ने मैनपुरी को बनाया.

अखिलेश यादव ने जनता से कहा कि ‘आपके संघर्ष ने नेताजी को देश की नेता बनाया’. पूरा देश देखेगा इसबार ऐतिहासिक जीत होगी. चाचा-भतीजे में मैनें कभी दूरी नहीं मानी. आज राजनैतिक दूरी भी खत्म हो गई. आज पूरे देश की निगाह मैनपुरी चुनाव पर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी आरोप लगाती है कि सपा जातिवादी पार्टी है. नेताजी हमेशा सर्व समाज को लेकर चले हैं. नेताजी की जयंती हमलोग सादगी से मनाएंगे.

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने चयनित स्टाफ नर्सों को वितरित किए नियुक्ति पत्र, कहा- 2017 से पहले बीमारू राज्य माना जाता था यूपी

वहीं दूसरी तरफ शिवपाल यादव ने भी कहा कि मैनपुरी उपचुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव है. डिंपल हमारी बहू है, ये सम्मान की लड़ाई है. आपने कहा था एक हो जाओ, हम एक हो गए. डिंपल मैनपुरी की बहू हैं, इसे जिता देना. उन्होंने कहा कि अब आप की जिम्मेदारी है बड़ी जीत दिलानी है. एक होकर ही बीजेपी को हराया जा सकता है. शिवपाल ने ये भी कहा कि हमारे खिलाफ साजिशे हो रही हैं. भाजपा को इसबार करारा जवाब देना है.

इसे भी पढ़ें- ‘तमिल स्टाइल’ में काशी पहुंचे प्रधानमंत्री; ‘वणक्कम-वणक्कम’ से गूंजी ‘बाबा की नगरी’, PM मोदी ने कहा- काशी और तमिलनाडु में हैं साक्षात शिव

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक