Attack on Kalka Mail: बिहार में इन दिनों ट्रेनों में भीड़ और भीड़ के चलते होनी वाली घटनाओं में इजाफा हुआ है. पटना जंक्शन के बाद अब गया स्टेशन पर कालका मेल पर हमला हुआ है. बेकाबू भीड़ ने कालका मेल के एसी कोच के शीशे तोड़ दिए. हालांकि किसी यात्री के गंभीर रूप से चोटिल होने की सूचना नहीं है. घटना से नाराज लोगों ने इंजन के पास जमकर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार कोच का दरवाजा नहीं खुलने से नाराज होने पर यात्रियों ने हंगामा किया है. बता दें कि इससे पहले पटना जंक्शन पर यात्रियों ने भारी बवाल मचाया था.

महाकुंभ को लेकर स्टेशन पर भारी भीड़

बताया जा रहा है कि गया जंक्शन पर भीड़ काफी ज्यादा जुट गई थी, जिसके बाद ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने से भीड़ बेकाबू हो गई और कालका मेल पर हमला कर दिया. दरअसल आज मंगलवार की सुबह हावड़ा से नई दिल्ली जा रही कालका मेल में बेतहाशा भीड़ थी. वहीं, गया स्टेशन पर पहले कई यात्री मौजूद थे, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने से लोग नाराज हो गए और ट्रेन पर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि स्टेशन पर महाकुंभ जानेवाले श्रद्धालु मौजूद थे, लेकिन दरवाजा नहीं खुलने पर यात्री आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोग इंजन के पास आकर हंगामा करने लगे.

करीब एक घंटे तक चला बवाल

घटना के बाद लोगों ने गया स्टेशन पर जमकर हंगामा किया और एची कोच का शीशा तोड़ दिया. काफी देर तक स्टेशन पर हंगामा और बवाल होता रहा. वहां यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति रही. करीब 45 मिनट तक वहां जमकर बवाल हुआ और फिर बाद में यात्रियों को समझा-बुझा कर किसी तरह शांत करवाया गया.

ये भी पढ़ें- बवाल: महाकुंभ में जाने के लिए पटना जंक्शन पर उमड़ी भीड़, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में रिजर्वेशन वालों को नहीं मिली जगह, भाग निकले स्टेशन मास्टर