इटावा. उत्तर प्रदेश के इटावा में शुक्रवार रात आगरा हाइवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया. जिससे तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. ग्रामीणों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची.
दरअसल, पूरी घटना बुडैला गांव के पास नेशनल हाइवे संख्या टू की है. जहां गलत साइड से एक ट्रक आ रहा था. एक शख्स के साथ बाइक पर दो महिलाएं और एक बच्चा बाइक सवार थे. ट्रक ने बाइक को कुचल दिया. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर भागने की कोशिश करने लगा और पुल के ऊपर से कूद गया. उसके दोनों पैर टूट गए. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें- UP GIS 2023 का दूसरा दिन आज, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
घटना को लेकर इटावा सीओ अमित कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल है. ये लोग औरेया जिले का रहने वाले हैं. उनके घर पर सूचना देने की कोशिश की जा रही है.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस के अनुसार, ये सभी लोग इटावा से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया. एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक