नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मंगलवार को एक सड़क हादसा हो गया. राहत की बात ये रही कि किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई, हालांकि कुछ लोग घायल हो गए. दरअसल यहां एक बस असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई. इस कारण बस 3 वाहनों से जा टकराई, जिससे 9 लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घटना पुस्ता रोड पर मंगलवार शाम करीब 4:45 बजे हुई. क्लस्टर बस संख्या-214 अंतर्राज्यीय बस अड्डा (आईएसबीटी) कश्मीरी गेट की ओर से आ रही थी. तभी ये हादसा हुआ और बस ने गाड़ियों को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजे गए
सभी घायल अस्पताल में भर्ती
टक्कर के बाद घायल सभी 9 लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शास्त्री पार्क में हादसा होने के कारण मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. वहीं, बस चालक वहां से दुर्घटना के बाद भाग गया. पुलिस ने कहा कि ड्राइवर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 279 (सार्वजनिक मार्ग पर तेज गति से वाहन चलाना) और 337 (किसी की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत FIR दर्ज की गई है. फरार बस चालक की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है. पुलिस ने कहा कि चालक की पहचान करने और दुर्घटना के क्रम का पता लगाने के लिए मार्ग के सभी सीसीटीवी कैमरों की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को ‘बैड कैरेक्टर’ घोषित करने के खिलाफ याचिका पर हाईकोर्ट
डीटीसी बस पर एक बार फिर सवालिया निशान
बेकाबू लो फ्लोर बस ने कई लोगों को रौंदा. इस हादसे ने एक बार फिर दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली डीटीसी बस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. चश्मदीदों के मुताबिक बस काफी तेज गति में सीमापुरी की तरफ जा रही थी. यही वजह रही कि बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए लोगों को कुचलती हुई आगे बढ़ गई. बस ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी, जिसमें दो सवारियां बैठी थीं. इसके बाद वह अन्य वाहनों से टकराती गई. लो फ्लोर बसों का तेज गति से चलना और अन्य वाहनों की तरफ ध्यान ना देने को लेकर पहले भी कई बार शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन ड्राइवर अक्सर नियम तोड़ते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में युवती ने किया गजब डांस, सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाई धूम, जिगल जिगल ट्रेंड के हुक स्टेप को किया
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक