जशपुर/कवर्धा। बगीचा थाना क्षेत्र में एक अनिंयत्रित कार गहरी खाई में गिर गई. हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक के कंधे में गहरी चोट आई है. दूसरे युवक को मामूली चोट आई है. घटना दोपहर 12 बजे की है.
ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू के लिए खुद ही मोर्चा संभालते हुए पुलिस जवानों के साथ गहरी खाई में उतरे. रस्सियों के सहारे उतर कर घायलों को निकाला गया. जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार में सवार दो युवक बगीचा से रौनी जा रहे थे. इसी वक्त ये हादसा हो गया. घायल युवक का नाम संदीप गोप बताया जा रहा है.
थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी है. कार में दो युवक सवार थे, जिसमे से एक युवक को गंभीर चोट आई है, जिसको बगीचा में प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर किया गया है.
कवर्धा में कार तालाब में गिरी, एक की मौत
पांडातराई थाना में एक स्विफ्ट डिजायर अनियंत्रित होकर ग्राम रुसे के तालाब में जा गिरी, जिससे वाहन चालक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर में दो लोग सवार थे जैसे तैसे एक व्यक्ति गाड़ी की कांच को ठोकर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकल पाए. जिसके बाद युवक ने बचाव के लिए ग्रामीणों से गुहार लगाई.
आवाज सुनकर ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे तो स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तालाब में कार उफलते दिखे. ग्रामीणों ने दोनों युवक को कार से बाहर निकाले और तत्काल हॉस्पिटल ले गए. जहां इलाज के दौरान वाहन चालक राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई. वहीं मृतक के दोस्त स्वस्थ्य है. ग्राम रुसे के मोड़ पर घटना यहां पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तालाब में गाड़ी गिरने की शिकायत मिल चुकी है उसके बाद भी प्रशासन कोई चुप्पी साधे है.
पांडातराई थाना प्रभारी ने कहा कि कल रात करीब 10 बजे कार कवर्धा से भगतपुर जा रही थी. कार बेकाबू होकर ग्राम से रुसे के मोड़ के पास तालाब में जा गिरी, जिससे राजू चंद्रवंशी की मौत हो गई. वहीं उसके दोस्त पूरी तरह सुरक्षित है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.