
Bihar News: जिस घर में एक दिन पूर्व विवाह के मंगल गीत गाए जा रहे थे और घर परिवार सहित सगे संबंधी खुशियों से झूम रहे थे, लेकिन उसी घर में दूसरे दिन अचानक कोहराम मच गया है, क्योंकि शादी के दूसरे दिन शाम को चौठारी रस्म करने के बाद महिलाओं का हुजूम घर के बाहर जैसे ही एकत्रित हुआ था, तभी अचानक अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन से अधिक महिला और बच्चों को रौंद डाला, जहां एक बच्ची सहित 3 महिला की मौत हो गई है.
तीन की मौत
हालांकि आनन-फानन में घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन घटना स्थल पर ही एक 5 वर्षीय बच्ची सहित दादी और पोती की मौत हो गई. मृतक महिला ढोरलाही छपरा अभिमान गांव निवासी उपेंद्र राय की 45 वर्षीय पत्नी देव मुन्नी देवी, जबकि इनकी पोती धर्मेन्द्र कुमार राय की 5 वर्षीय पुत्री दीपिका कुमारी बताई जाती है. वही पटना जाने के दौरान कृष्णा राय के 55 वर्षीय पत्नी फुलपतिया देवी की मौत हो गई.
घर में मचा कोहराम
घटना के संबंध में बताया जाता है कि स्टेट हाइवे- 73 पर अमनौर सोनहो मुख्य पथ के ढोरलाही छपरा अभिमान गांव के समीप शनिवार की संध्या में तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित एसयूवी कार ने आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को रौंदते हुए एक घर में जा टकराई. जिस कारण घटना से चारों तरफ चीख चीत्कार मच गया. ग्रामीणों के अचानक चीख पुकार से चारों तरफ कोहराम मच गया.
गाड़ी के उड़ गए परखच्चे
हालांकि लोग बीच बचाव को दौड़ते हुए आए और लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग खून से लथपथ महिलाओं को किसी तरह बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन जिस गाड़ी ने महिलाओं को रौंदा है. उसमें भी 2 बच्चे और एक महिला सहित पुरुष सवार थे, जिनको हल्की चोटे आई हुई है, जबकि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए है. घटना में सभी जख्मी महिलाओं की स्थिति काफी चिंताजनक बताई जाती है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather: बिहार में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, जानें अपने जिले का हाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें