हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में नर्मदा स्नान कर घर लौट रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 8 से अधिक महिलाएं जख्मी हो गई हैं. पिकअप वाहन ग्राम सावदा के पास कार को बचाने के चक्कर में पलट गया. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. वहीं श्योपुर में एक तेज रफ्तार वाहन ने फल ठेले को टक्कर मार दी.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को सोमवती अमावस्या के चलते बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बेसरकुण्ड के ग्रामीण पिकअप वाहन से नावड़ातोड़ी स्थित नर्मदा तट पर गए थे. जहां स्नान करने के बाद वापस अपने घर बेसरकुण्ड लौट रहे थे. इसी दौरान पिकअप वाहन ग्राम सावदा के पास सामने से आ रही कार को बचाने में अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
बड़ी खबर: मध्यप्रदेश में आईएएस अधिकारियों के तबादले पर सरकार ने लगाई रोक, मुख्य सचिव ने ट्रांसफर करने की थी सिफारिश
इस हादसे में 8 से अधिक महिला यात्री घायल हुए है. सूचना मिलते ही कसरावद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को कसरावद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल खरगोन रेफर किया गया है. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सहित सड़क से निकलने वाले राहगीर मौके पर जमा हो गए. पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था को चालू करवा दिया है.
जीप ने फल ठेले को मारी टक्कर
अमित शर्मा। श्योपुर-बड़ौदा हाइवे पर सेंट्रल बैंक के पास सोमवार की सुबह डीजे लगी एक जीप बंजारा डैम की तरफ से श्योपुर की तरफ आ रही थी, तभी शहर में बड़ौदा रोड़ पर जीप के ब्रेक फेल हो गए और वह फलों से भरे हाथ ठेले से टकरा गई. इससे ठेले में रखे फल सड़क पर बिखर गए. इसके बाद जीप नाले के ऊपर चढ़कर रुक गई. गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ.
शहर में अनगिनत खटारा और अनफिट वाहन सड़कों पर खुलेआम फर्राटे भरते हुए देखे जा रहे हैं. जिनकी वजह से पहले भी कई बार बड़े हादसे होते होते बचे हैं. सोमवार को भी अनफिट खटारा की वजह से बड़ी घटना होते-होते टल गई. इसके बाद भी यातायात और परिवहन विभाग के अधिकारी खटारा वाहन फिट वाहनों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहे हैं. जिससे शहर में हादसे होने की संभावना बनी रहती है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक