सुशील सलाम, कांकेर. जिले के हल्बा चौकी अंतर्गत ग्राम टाहाकापार गांव में रेत से भरे ट्रैक्टर की चपेट में आने से तीन वर्षीय मासूम बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लेने के साथ ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.
दुर्घटना में मौत का शिकार हुई मासूम बच्ची के परिजनों के अनुसार, बच्ची घर के सामने खेल रही थी. उसी दौरान गांव से आ रहा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खेल रही बच्ची को रौंद दिया. दुर्घटना को देख ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक को गाड़ी समेत पकड़ लिया. परिजनों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ट्रैक्टर चालक व ट्रैक्टर को पुलिस अपने हिरासत में ले लिया है. वहीं बच्ची के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.