डब्बू ठाकुर, कोटा. ट्रक चालक की लापरवाही से एक अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे बने मकान में घुस गया. मामला कोटा के जयस्तंभ चौक के पास की घटना है. मकान मालिक जगदीश जायसवाल ने बताया कि रविवार के दिन सभी मुहल्ले के लोग अपने घरों से निकलकर धूप में बैठे हुए थे. अचानाक ट्रक क्रमांक 04 जेसी 2238  घर में घर में घुस गया. ट्रक के घर में घुसने के कारण घर के आगे का हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है. वही ट्रक में सामग्री नहीं लदी हुई थी.  स्थानीय लोगों ने बताया कि रविवार का दिन होने से मुहल्ले के बच्चे भी खेल रहे थे. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मकान की छतिपूर्ती मांगने पर अड़ा मकान मालिक

ट्रक चालक के लापरवाह रवैये के कारण हुए इस हादशे से नाराज मकान मालिक घर की हुई छति का हरजाना मांगने पर अड़ गया. मालिक जगदीश जायसवाल ने बताया कि इस घटना में पूरी गलती ट्रक चालक की है. उन्होंने बताया कि ट्रक घर की दीवर को तोड़ता हुआ, अंदर तक घुस गया था. जबकि घर के अंदर कई लोग मौजूद थे.

टला बड़ा हादसा 

बेलगाम ट्रक के अचानक इस हादसे के कारण वहां मौजूद लोग जल्द ही मौके से दूर भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस वक्त यह हादशा हुआ है उसी घर की चौखट में लोग बैठे हुए थे.

बन गई जाम की स्थिति

ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुए इस हादसे के बाद सड़क कई घंटों बाधित रहा. जिसके कारण कई घंटों तक वाहन नहीं निकल पाए. घटना को देखने के लिए स्थानीय लोगों का मजमा भी लग गया. वही मकान मालिक ने कहा कि यदि वाहन चालक या मालिक के द्वारा घर की छति का हरजाना नहीं देता तो वहा थाने में जा कर मामला दर्ज कराएगा.