कपिल मिश्रा, शिवपुरी: सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के मुड़खेड़ा टोल प्लाजा के पास एक अनियंत्रित ट्रक चार-नास्ते की दुकान में घुस गया। अच्छी बात यह रही कि ट्रक की चपेट में कोई नहीं आया। हालांकि, इस हादसे से दुकान संचालक को काफी नुकसान हुआ है। ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक छतिग्रस्त हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक ड्राइवर की पिटाई कर दी। सुभाषपुरा थाना पुलिस ने मौके पर पंहुचकर लोगों को शांत कराया और जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक ट्रक UP15CT2784 मेरठ से परचून भरकर भोपाल की ओर जा रहा। ट्रक मुड़खेड़ा टोल प्लाजा से निकलते ही सड़क किनारे दुकान में घुस गया था। सुबह का वक्त होने की वजह से दुकान पर कोई नहीं था इसके चलते किसी को चोट नहीं आई है। ट्रक अनियंत्रित होने की वजह ड्राइवर को नींद का झोंखा आना बताई जा रही है।
पढ़ें: ट्रेन के इंजन पर चढ़ा शख्स, किया कुछ ऐसा की हो गया ब्लास्ट ! मची अफरा-तफरी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H