कुमार इदर, जबलपुर। जबलपुर के बंजारी घाट बरगी में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। ट्रक के पहिए सड़क से उतर गए और वह करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में एक युवक की मौत हुई और छह लोग घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते हैं बरगी पुलिस मौके पर पहुंची हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि ट्रक नांदेड़ से हल्दी लोड कर आसाम के लिए निकला था। ट्रक में सिमरिया रीवा निवासी रमेश कुमार यादव, शैलेंद्र सिंह और दीपक नामक व्यक्ति पहले से सवार थे। शनिवार को ट्रक सिवनी पहुंचा जहां चालक ने अपने जान पहचान के देवताल रीवा निवासी इंद्र लाल प्रवीण शुक्ला और रामकरण को भी ट्रक में बैठा लिया। जैसे ही ट्रक बरगी बंजारी घाटी पहुंचा और अचानक अनियंत्रित होकर 100 फीट गहरी खाई में गिरकर पलट गया। माना जा रहा है कि चलती ट्रक में ड्राइवर को नींद का झोंका आने से गाड़ी सड़क से नीचे उतरकर खाई में जा गिरी।