देहरादून। राजधानी देहरादून के विकासनगर में बड़ा हादसा हो गया। जहां एक तेज रफ्तार वाहन हथियारी के पास खाई में गिर गया। इस हादसे में वाहन चालक राशिद अली उर्फ राजू (35) की मौत हो गई। जबकि हेल्पर हुकुम घायल हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

चालक और हेल्पर की मौत

यह पूरा मामला विकासनगर के दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां एक तेज रफ्तार वाहन हथियारी के पास खाई में गिर गई। इस हादसे में वाहन चालक राशिद अली उर्फ राजू (35) मदीना बस्ती निवासी की मौत हो गई। आस-पास मौजूज लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: शीतकाल के लिए बंद किया गया द्वितीय केदार मद्महेश्वर के कपाट, ढोल-दमाऊं के साथ प्रथम पड़ाव गौंडार के लिए प्रस्थान किया चल विग्रह डोली

छानबीन में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान सडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक और घायल को खाई से बाहर निकाला। घायल को एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय विकासनगर रेफर किया गया। जहां घायल को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

READ MORE: नशे को ‘ना’: CM धामी ने युवाओं से की नशे से दूरी बनाने की अपील, कहा- यह केवल बुरी आदत नहीं, बल्कि…

घटना को लेकर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वाहन एक टेंट हाउस का है। विवाह समारोह संपन्न होने के बाद टेंट और अन्य सामान लेकर चालक और हेल्पर विकासनगर आ रहे थे। इस दौरान हादसे का शिकार हो गए। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।