रीवा। जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के दुबगवां कुर्मियान गांव में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. जहां बेकाबू एक्सयूवी कार ने सड़क में खड़े दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना से गुस्साए लोगों ने घटनास्थल के पास खड़ी एक अन्य कार को आग के हवाले कर दिया. जिससे पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर भीड़ एवं तनाव को देखते हुए मौके पर जिले के कई थानों से पुलिस बल बुलाया गया. देर रात पुलिस ने किसी तरह शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया. दुर्घटना के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
घटना मऊगंज थाने के दुबगवां कुर्मियान गांव की
रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना मऊगंज थाने के दुबगवां कुर्मियान गांव की है. शुक्रवार को वहां वैवाहिक आयोजन के लिए रात में तैयारी चल रही थी. रात करीब 10 बजे कुछ लोग बारात जाने की तैयारी कर रहे थे. उसी दौरान मऊगंज की ओर जा रही तेज रफ्तार काले रंग की एक्सयूवी कार अचानक बेकाबू हो गई. लहराते हुए सड़क किनारे खड़े दो लोगों को कुचलते हुए निकल गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला समेत दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई.
शादी की खुशियां मातम में बदली
शुक्रवार की रात दुबगवां कुर्मियान गांव के निसार अहमद के बेटे फिरोज अंसारी की शादी होने वाली थी. रात में बारात देवरा गांव जा रही थी. दूल्हा सहित कुछ वाहनों से बाराती निकल चुके थे जबकि अन्य बाराती दूसरे वाहन में सवार होकर जाने की तैयारी कर रहे थे. तभी अचानक यह हादसा हो गया. घटना से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. दुर्घटना के चलते दूल्हा सहित सभी बाराती वापस गांव लौट आए और शादी नहीं हो पाई
आक्रोशित लोगों ने दूसरी कार में लगा दी आग
इस घटना के बाद चालक वाहन भागने में कामयाब हो गया. दो लोगों की मौत से स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने घटनास्थल में खड़ी बिना नंबर की एक दूसरी कार को आग के हवाले कर दिया. मृतकों की पहचान जयतुन निशा और मो. तारीफ निवासी दुबगवां कुर्मियान थाना मऊगंज के रूप में हुई है. घटना के समय बिना नंबर वाली कार घटनास्थल के पास ही खड़ी थी. आशंका जताई जा रही है कि टक्कर मारने वाले वाहन की जगह गुस्साए लोगों ने धोखे से दूसरी कार में आग लगा दी. पुलिस ने आपसास के लोगों से पूछताछ कर कार के मालिक का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है.