अरिजो,इटली। भारत की अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप टीम ने मेज़बान इटली को एक फैंडली मैच में 2-0 से हराते हुए एक बड़ा उलटफेर किया. यह भारत के भविष्य के लिहाज़ से बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. भारतीय टीम शुरु से ही गेम में हावी रही और विरोधी टीम को दबाव में रखा. अभिजीत सरकार ने 31वें मिनट में और राहुल प्रवीण ने 80 वें मिनट में गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई.

भारतीय टीम अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप के लिए फरवरी 2013 से तैयारियों में जुटी है और इसी के तहत यूरोप में एक्सपोज़र टूर पर गयी है. यह जीत भारतीय टीम की मेहनत और जज्बे को दर्शाती है. अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप में कई मंझी हुई और अनुभवी टीमें होंगी जबकी भारत पहली बार इतने बड़े और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट में खेलेगा. ऐसे में भारत के लिए टूर्नामेंट बेहद चुनौतीपूर्ण होगा.

गौरतलब है कि फीफा अंडर-17 फुटबॉल विश्व कप की मेज़बानी इस बार भारत करेगा. भारत ने आयरलैंड, उज़्बेकिस्तान और अज़रबैजान को पीछे छोड़ते हुए इस प्रतिष्ठित प्रतियोगता की मेज़बानी जीती थी. 6 से 28 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी जिनमे से 23 टीम क्वालीफाई कर के प्रतियोगता में प्रवेश करेंगी जबकि भारत को मेज़बान होने के नाते प्रवेश मिलेगा. मुकाबले दिल्ली, गुवाहाटी, नवी मुंबई, गोवा, कोलकाता और कोच्ची के स्टेडियम में खेले जायेंगे.