एंटीगुआ। स्पिनर निवेथन राधाकृष्णन के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अफगानिस्तान को दो विकेट से हराने में कामयाब रहा। इससे टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई। टीम ने शनिवार को यहां कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर अफगानिस्तान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। 19 वर्षीय ऑलराउंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 201 रनों पर समेट दिया, इससे पहले उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया था। ऑस्ट्रेलिया को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन अंतत: टीम ने पांच गेंद शेष रहते मैच को जीत लिया।

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद इशाक ने एक छक्का और चार चौके की मदद से 34 रन बनाए। वहीं, नांगेलिया खरोटे पांच रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, अहमदजई ने शानदार पांच छक्के और पांच चौके की मदद से 81 रन की पारी खेली। कप्तान शफी ने भी 34 रन की पारी खेलकर टीम में योगदान दिया। इसके बाद कोई भी अन्य खिलाड़ी ज्यादा रन नहीं बना सका और 49.2 ओवर में दस विकेट खोकर 201 रन बनाए।

गेंदबाज विलियम सलज्मान ने तीन विकेट झटके और राधाकृष्णन ने भी तीन विकेट झटके। वहीं, कप्तान कूपर ने भी दो विकेट झटके।लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 49.1 ओवर में 202 रन बनाकर मैच को दो विकेट से अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर:

अफगानिस्तान : 201 (मोहम्मद इशाक 34, सुलेमान सफी 37, एजाज अहमद अहमदजई 81; विलियम साल्जमैन 3/43, निवेथन राधाकृष्णन 3/31)।

ऑस्ट्रेलिया : 202/8 (कैंपबेल केलावे 51, निवेथन राधाकृष्णन) 66; नांगेलिया खरोटे 3/35)।