कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा का भारतीय Under-19 टीम में वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्शन हुआ है। मलेशिया में जनवरी 2025 में होने वाले वर्ल्ड कप में ग्वालियर की वैष्णवी भारतीय महिला under-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा होगी। आपको बता दें कि वैष्णवी भारतीय under-19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है। यह पहला मौका है, जब ग्वालियर चंबल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा बन रही है। वैष्णवी की कामयाबी के बाद ग्वालियर में खुशी का माहौल है।

READ MORE: U19 Women’s T20 World Cup 2025: टीम इंडिया का हुआ ऐलान, ये खिलाड़ी बनी कप्तान, देखें पूरा स्क्वाड

ग्वालियर की 18 साल की क्रिकेटर वैष्णवी शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम में वर्ल्ड कप खेलने जा रही है। मलेशिया में होने वाले वूमेंस under-19 वर्ल्ड कप के लिए घोषित भारतीय टीम में ग्वालियर की वैष्णवी को सेलेक्ट किया गया है। भारतीय टीम में सिलेक्शन के बाद वैष्णवी के माता-पिता बहुत खुश हैं। वैष्णवी को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उसके माता और पिता ने बड़ी मेहनत की है। वैष्णवी शर्मा करीब 5 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रही है। वैष्णवी यूं तो लेफ्ट आर्म स्पिनर है, लेकिन वह ऑलराउंडर भी है। जब बल्लेबाजी करती है तो चौके छक्कों की बारिश भी देखने मिलती है।

वैष्णवी का करियर 

– वैष्णवी ने 2017 में Under 16 MP की टीम का प्रतिनिधित्व किया।
– अभी MP की सीनियर टीम में गुजरात में आयोजित टूर्नामेंट में खेल रही है।
– वैष्णवी INDIA UNDER-19 टीम की कैप्टन रह चुकी है।
– 2022 में वैष्णवी ने घरेलू क्रिकेट में देश मे सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए, जिसके चलते उन्हें BCCI ने 2022-23 का डालमिया अवार्ड दिया है।

READ MORE: Champions Trophy 2025: कब-कब होंगे Team India के मैच? ये रहा पूरा शेड्यूल

ग्वालियर की तानसेन क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रही वैष्णवी शर्मा ने 13 साल में कामयाबी का लंबा सफर तय किया है। उनके कोच भी काफी खुश है।क्योंकि हर गुरु चाहता है कि उसका शिष्य उनके सपनों को जरूर पूरा करे। जोरदार खेल की बदौलत वैष्णवी का अंडर 19 वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्शन हुआ है, ये वर्ल्ड कप जनवरी 2025 में मलेशिया में आयोजित होगा। यह पहला मौका है जब ग्वालियर चंबल अंचल की कोई महिला क्रिकेटर वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम में खेलेगी। वैष्णवी की यह कामयाबी न सिर्फ ग्वालियर चंबल अंचल में बेटियों के प्रति लोगों के नजरिए में बदलाव लाएगी बल्कि बेटियों को भी आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणादायक साबित होगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m