स्पोर्टस डेस्क। अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश कर गई है. पाकिस्तान की टीम 43.1 ओवर में 172 रन पर सिमट गई थी. पाकिस्तान के 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रिकॉर्ड साझेदारी की. इसी के साथ भारत रिकॉर्ड सातवीं बार युवाओं के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
यशस्वी जायसवाल 113 गेंद में 105 रन और दिव्यांश सक्सेना 99 गेंद में 59 रन बनाकर नबाद रहे. यशस्वी जायसवाल ने 35.2 दूसरे गेंद में छक्का मारते हुए भारत को जीत दिलाई है. फाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा. दूसरा सेमीफाइनल 6 फरवरी को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा.
इन दोनों में से जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी उसका सामना 9 फरवरी को भारत के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में होगा. भारत सबसे ज्यादा बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम है. यह भारत का सातवां अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल होगा.