स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया इन दिनों अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेल रही है जहां भारतीय टीम ने सेमीफाइलन तक का सफर तय कर लिया है. और अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला एक ऐसी टीम से है जिसके साथ मुकाबला होने पर रिजल्ट कुछ भी आ सकता है क्योंकि मैच का रोमांच चरम पर होता है.
मौजूदा अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी, ये मैच 4 फरवरी मंगलवार के दिन से होने जा रहा है. और जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी वो सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जो भी टीम हारेगी उसका सफर यहीं रूक जाएगा.
मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार दिन में 1.30 बजे से होगा. भारतीय टीम ने मौजूदा वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया और सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की की है तो वहीं पाकिस्तान ने क्वार्टर फाइनल में अफगानिस्तान को हराया था.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम 9 बार आपस में टकरा चुकी हैं जहां 4 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 5 बार पाकिस्तान ने बाजी मारी है.
पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में भिड़ंत हुई थी जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम को 203 रन के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. 2014 में भी जब अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई थी तो भारतीय टीम ने बाजी मारी थी. और अब भारत-पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मुकाबला होने जा रहा है जहां देखना ये है कि इस बार कौन सी टीम बाजी मारती है.