स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो और रोमांच का चरम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता, टीम कैसी भी हो अगर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हुआ है तो वो रोमांचक होगा ही.
लंबे समय बाद एक बार फिर से क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान की टीम टकराने जा रही हैं, और ये मुकाबला होगा अंडर-19 वर्ल्ड कप में, जहां सेमीफाइनल जैसे अहम मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो रही हैं.
साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी, ये मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा जिस पर सबकी नजर रहने वाली है क्योंकि जो भी टीम ये मुकाबला जीतेगी वो सीधे फाइनल का टिकट हासिल करेगी.
मौजूदा वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने शानदार फॉर्म में चल रही है, और अपने ग्रुप में टीम ने सभी मुकाबले जीते हैं.
अंडर-19 वर्ल्ड कप में खिताब जीतने की बात करें तो भारतीय टीम ने 4 बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है तो वहीं पाकिस्तान दो बार ही अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.