स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया, मुकाबला काफी अहम था क्योंकि ये क्वार्टर फाइनल मैच था और जो भी टीम जीतती वो सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करती, और इस अहम मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 74 रन से हराकर मैच अपने नाम कर लिया. और इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली है.

सेमीफाइनल में भारत

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टॉस का बॉस ऑस्ट्रेलिया बना और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 233 रन बनाए.

भारतीय टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सर्वाधिक 62 रन बनाए इसके अलावा अंकोलकर 55 रन बनाकर नाबाद रहे.

234 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाजी के सामने बेबस नजर आई और पूरी टीम 43.3 ओवर में 159 रन बनाकर ढेर हो गई.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से फैनिंग ने सर्वाधिक 75 रन की पारी खेली, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका.

भारतीय गेंदबाजों में कार्तिक त्यागी ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले, 3 विकेट आकाश सिंह को मिला और 1 विकेट रवि विश्नोई ने हासिल किया.