स्पोर्ट्स डेस्क. अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज भारत और जापान के बीच मुकाबला खेला गया जहां भारतीय टीम का शानदार खेल जारी है, और भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, और इसके साथ ही जापान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी जापान की टीम महज 41 रन पर ही ढेर हो गई, जापान की टीम 22.5 ओवर में ऑलआउट हो गई.
भारतीय गेंदबाजों में रवि बिश्नोई ने जहां शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट निकाले, जबकि कार्तिक त्यागी को 3 विकेट मिले.
इसके साथ ही 42 रन के टारगेट को भारतीय बल्लेबाजों ने बिना कोई विकेट खोए महज 4.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.
गौरतलब है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में जापान से पहले कनाडा-बांग्लादेश की टीम भी 41-41 रन के स्कोर पर ढेर हो चुकी हैं, ये संयुक्त रूप से अंडर-19 वर्ल्ड कप का सबसे कम स्कोर हैं.