नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में आज दोपहर सत्य निकेतन में एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. जिसके कारण उसके मलबे के नीचे 5 मजदूर दब गए. फिलहाल एक मजदूर को बाहर निकालकर उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 1.25 बजे दिल्ली के सत्य निकेतन में बिल्डिंग नंबर 173 में घटना की सूचना मिली. जिसके बाद 6 दमकल की गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया. मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस उपायुक्त मनोज सी भी मौके पर थे. ताजा जानकारी के अनुसार बचाव कार्य जारी है.

CBI ने दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल को 2 लाख रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार, 1750 किलोमीटर का सफर करके घूस लेने आया था कॉन्स्टेबल

मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी की ली जा रही है मदद

इमारत के मलबे में फिलहाल 5 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है, जिसमें से एक को निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया है. मलबे में फंसे 4 मजदूरों को निकालने का काम अब भी जारी है. मौके पर जमा मलबे को हटाने और फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए जेसीबी की भी मदद ली जा रही है. घटनास्थल का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि घर का मलबा सड़क पर आ गया है. आगे का हिस्सा पूरी तरह धंस गया है. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ लगी हुई है. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बचावकर्मियों ने बेहद सूझबूझ से काम लिया. मलबे को हटाने के दौरान जब पता चला कि कुछ मजदूर लेंटर के नीचे दबे हुए हैं, तो उन तक पानी पहुंचाने के लिए उसमें एक छेद कर दिया गया. इसके बाद पानी की बोतलें फंसे मजदूरों तक पहुंचा दी गईं.

ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए पंजाब पुलिस ने शुरू किया वेब पोर्टल, पैसे हड़पने वालों की भी की जा सकती है पहचान, जानिए इसकी खासियत