फिरोजाबाद. दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन के ऊपर टूंडला में बन रहा एक निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज गिर गया. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. आखिरी हिस्से पर लेंटर डालते समय हादसा होना बताया जा रहा है. इस हादसे में एक से 2 दर्जन लोगों के घायल होने की संभावना है. कई लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. अन्य लोगों को भी इलाज के लिए भेजा जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक ये ओवरब्रिज रेलवे रेस्ट कैंप कॉलोनी से लेकर लाइनपार अहाता शोभाराम तक बनाया जा रहा था. जिसे लाइनपार क्षेत्र को टूंडला शहर के मुख्य भाग से जोड़ने के लिए बनाया जा रहा था. हादसे के प्राथमिक कारण के रूप में एक तकनीकी खामी सामने आ रही है. बताया गया है कि ढहा हुआ स्लैब गुरुवार को ही नाले के किनारे बने पिलर पर डाला गया था.

इसे भी पढ़ें : BSP की महारैली में शामिल होने आए बुजुर्ग की मौत

घटना के बाद पुल निर्माण कार्य का ठेकेदार मौके से भाग गया है. वहीं फिलहाल मौके पर रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. मलबे को हटाने का काम लगातार जारी है. जानकारी के मुताबिक हादसे के समय कुल 16 मजदूर काम कर रहे थे. मलबे में दबे 8 से 10 मजदूरों को निकालकर तुरंत अस्पताल भेज दिया गया है. बाकी मजदूरों की तलाश की जा रही है.